चांडिल। चांडिल बाजार मेन रोड पर आए दिन जाम लग रहा है। बड़े वाहनों की लंबी कतार में छोटे वाहन, मोटरसाइकिल, पैसेंजर वाहन भी फंस रहे हैं। अब चांडिल बाजार की जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सूबे के सीएम चंपई सोरेन को ज्ञापन सौंपा गया है। मानवाधिकार सहयोग संघ – भारत के प्रदेश सचिव कांचन प्रमाणिक ने सीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि चांडिल बाजार की जाम से सभी परेशान हैं। व्यवसायियों और दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही हैं। इस समय परीक्षाएं चल रही हैं। रोड जाम के कारण परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानी हो रही हैं। वाहनों के जाम में एम्बुलेंस भी फंस जाते हैं। चांडिल की इस दुर्दशा के कारण दुकानदारों तथा व्यवसायियों में मायूसी है तथा सरकार के प्रति रोष है।
ज्ञापन के माध्यम से सीएम से चांडिल बाजार के ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस नियुक्त करने की मांग की गई हैं। वहीं, बड़े वाहनों को बाईपास रोड से आवागमन कराने की मांग की गई हैं।