चांडिल । शुक्रवार को डोबो गांव के चिरुगोड़ा स्थित सामुदायिक भवन में ग्रामप्रधान शंकर सिंह की अध्यक्षता में डोबो ग्रामसभा की बैठक हुई। बैठक में फुटबॉल मैदान, सार्वजनिक तालाब, ग्रामसभा की सरकारी जमीन आदि जगहों हो रहे अतिक्रमण खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई। वहीं, अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने पर चर्चा हुई। वहीं, ग्रामसभा को सशक्तिकरण करने को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें डोबो गांव में उच्च महाविद्यालय 10+2 स्कूल व 100 बेड का स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, डोबो ग्रामसभा का कार्यालय खोलना, तामोलिया पंचायत के सभी ग्रामसभा के जाहिरा स्थल का चारदीवारी का निर्माण तथा सार्वजनिक फूटबॉल मैदान, सार्वजनिक तालाब, ग्रामसभा व खास भूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटाने, भूमिहीनों को चिन्हित कर उन्हें जमीन की बंदोबस्ती करवाने आदि प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा हासा – भाषा – पेशा, माय – माटी – मानुष व जल-जंगल-जमीन को लेकर राज्यपाल को अंचलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से झारखंड आंदोलनकारी लंबू किस्कु को डोबो ग्रामसभा का उपाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर अनूप महतो, मोतीलाल मुर्मू, लंबू किस्कु, राकेश महतो, काजल मनी टुडू, सबिता किस्कु, रबनी सहिस, संपत्ति महाली, दिपाली महतो, दीपक महतो, रिक्की महतो, बसंती मुर्मू, कर्मू चंद्र मार्डी, रूपाय माझी, दुलाल सिंह सरदार, बड़ो हेम्ब्रम, चुन्नू माझी, अर्णव सेन समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।