चांडिल । चांडिल पंचायत के पूर्व मुखिया सह दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा डिवीजन बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य माणिक रतन चक्रवर्ती का हृदय गति रुकने से बुधवार शाम को निधन हो गया। माणिक रतन चक्रवर्ती तत्कालीन सिंहभूम जिले में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रहकर सक्रिय राजनीति की भूमिका में रहे। उनके निधन की खबर से चांडिल एवं आसपास के इलाके में मातम छा गया है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को चांडिल के बामनी मुक्ति धाम में उनकी अंतिम संस्कार होगा