Chandil,31 July : सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र में अवैध महुआ (देसी) शराब का कारोबार तथा जुआ खेल धड़ल्ले से चल रहा हैं। शराब माफिया भट्टी बनाकर महुआ शराब की चुलाई और विक्री कर रहे हैं। क्षेत्र में जगह जगह जुआ का अड्डा भी बन गया है जहां लोग अपनी गाढ़ी कमाई को जुए में उड़ा रहे हैं। शराब और जुए के इस कारोबार से महिलाएं परेशान हैं। घरेलू हिंसा का यह मुख्य कारण बनता जा रहा है। सामाजिक वातावरण भी बिगड़ने लगा हैं। पुलिस समय समय पर अवैध देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई करती हैं, लेकिन फिर बिक्रम वैताल वाली कथा शुरू हो जाती है।
अब महिलाओं ने स्वयं अवैध शराब और जुआ खेल को बंद कराने के लिए आगे कदम बढ़ाया हैं। महिलाएं आक्रोशित हैं और शराब बंदी के लिए आर पार की लड़ाई को तैयार है।
गत दिनों चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी पंचायत से सैकड़ों महिलाएं सरायकेला खरसवां के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के अनुपस्थिति में उनके कार्यालय को महिलाओं ने क्षेत्र के शराब कारोबारियों की विस्तृत जानकारी दी और अविलंब कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं ने उत्पाद एवं मद्य निषेद विभाग के आयुक्त से लिखित शिकायत की है जिसमें बताया गया है कि चांडिल आसनबनी पंचायत अंतर्गत शहरबेड़ा व कांदरबेड़ा में देशी शराब की बिक्री तथा जुआ खेल चल रहा है, जिसपर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया जाय। महिलाओं ने बताया है कि वर्ष 2018 से महिला समितियों की ओर से नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। गत वर्ष आसनबनी पंचायत क्षेत्र में नशा उन्मूलन रैली भी निकाली गई थी। महिलाओं ने हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र उत्पाद आयुक्त समेत मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, सरायकेला खरसवां उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उत्पाद अधीक्षक, चांडिल एसडीओ, एसडीपीओ व चांडिल थाना को दिया है। महिलाओं का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी अभीतक पुलिस व उत्पाद विभाग की ओर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। यदि अवैध देशी शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती हैं तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा।