चांडिल अस्पताल के रख रखाव पर प्रशासन का ध्यान कब आएगा

Chandil,21 Dec: चांडिल डैम रोड स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में आए दिन चोरी की घटनाएं होती हैं, यहां आसपास काफी झाड़ियां होने के कारण सांप – बिच्छू भी निकलते हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग और रख रखाव प्रशासन इस दिशा इसके प्रति सचेत नहीं हो रहा। कुछ इसी तरह की बेपरवाही चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के साथ भी हो रही जहां सोलर लाइट लगाया गया जो एक दिन भी कारगर नहीं हुआ। यह लगने के समय से ही खराब है। आज चांडिल के अष्टमी रविदास (संभावित जिला परिषद उम्मीदवार) ने सरायकेला खरसवां के सिविल सर्जन को इस बाबत पत्र लिखा । बताया जाता है कि साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में लगाए गया सोलर लाइट करीब एक साल से खराब है। कहा जाता है इंस्टालेशन वाली कंपनी को इसकी कोई चिंता नहीं होती। अस्पताल परिसर से कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। प्रसूति विभाग में गर्भवती महिलाएं भी रहती हैं। झाड़ियों के कारण सांप – बिच्छू निकलते हैं। अष्टमी रविदास ने मांग की है कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए अविलंब सोलर लाइट की मरम्मत करायी जाय और अस्पताल परिसर में झाड़ियों जी सफाई के साथ सुरक्षा प्रबंध किए जाएं।

Share this News...