बर्बादी : दर्जनों पुल – पुलिया, घर, सड़कें, फसल क्षतिग्रस्त

चांडिल । रविवार रात को हुई भारी बारिश व मेघ गर्जन के बाद चांडिल क्षेत्र में तबाही का दृश्य देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि चांडिल प्रखंड क्षेत्र के हेंसाकोचा पंचायत, मातकमडीह पंचायत एवं आसपास के पहाड़ी इलाकों में बीती रात को बारिश ने कहर बरपाया है। ग्रामीणों का कहना है कि बादल फटने के बाद करीब दो घंटे तक भारी बारिश हुई। जिससे में क्षेत्र के दर्जनों पुलिया, पक्की सड़कें बह गई। 30 – 35 घर क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी फसल बर्बाद हो गया है। खेतों में पहाड़ का मलबा घुस आया है। पहाड़ी से होकर गिरने वाली झरना व नालों ने बड़े नदियों का रूप धारण कर लिया है।
सोमवार को हेंसाकोचा के मुखिया कुनाराम माझी ने प्रभावित गांवों का जायजा लिया और विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी। वहीं, चावलीबासा पंचायत समिति सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता गुरुचरण साव ने कहा है कि अविलंब जिला प्रशासन की टीम को गांवों में जाकर जायजा लेना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि क्षतिग्रस्त घरों व बर्बाद फसलों का अविलंब मुआवजा राशि भुगतान किया जाय एवं टूटे हुए पुलिया व सड़कों की मरम्मत शुरू हो।
विदित हो कि चौका क्षेत्र के हेंसाकोचा, मातकमडीह, धुनानुरू, उरमाल आदि पंचायत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इसको लेकर राज्य सरकार ने इन क्षेत्रों को फोकस एरिया घोषित कर विकास योजनाओं को गति देने की पहल की है। पिछले एक दशक से इस क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिली है। गांवों में पुल – पुलिया, सड़कें, चेक डैम, सरकारी भवन आदि विकास कार्य धरातल पर दिखने लगी थी लेकिन बीती रात हुई भारी बारिश ने विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दीं।
कपाली हुआ पानी – पानी
इधर भारी बारिश के कारण कपाली के कई जगहों पर जल जमाव हो गया है। दर्जनों घरों व दुकानों में पानी घुस गया है। चारों ओर जल जमाव से कपाली के लोग काफी परेशान हैं। स्थानीय लोग अपने स्तर से पानी निकालने की जुगत में जुटे हुए हैं।

Share this News...