सदस्यों ने गांधी जी के राह पर चलते हुए डैम परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
चांडिल : चांडिल डैम नौका विहार में चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जन्मदिवस के अवसर पर किया नमन। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में महात्मा गांधी के अहिंसात्मक आंदोलन इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों से अंकित है और जब तक सूरज चांद रहेगा इस संसार में गांधी जी का नाम रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत के महान स्वाधीनता संग्रामी सुभाष चन्द्र बोस ने 6 जुलाई 1944 को रंगून रेडियो से गांधी जी के नाम जारी प्रसारण में उन्हें राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित करते हुए आज़ाद हिन्द फौज के सैनिकों के लिये उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ माँगीं थीं। तब से पूरे देश उन्हें राष्ट्रपिता के नाम से भी संबोधन करने लगे।समिति के सचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि गाँधी जी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों पर लगाये गये नमक कानून के विरोध में 1930 में नमक सत्याग्रह और इसके बाद 1942 में अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन से विशेष विख्याति प्राप्त की। मौके पर समिति के सदस्यों ने गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए चांडिल डैम परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नारायण गोप, सचिव श्यामल मार्डी, वासुदेव आदित्यदेव, गोम्हा हांसदा, पंचानन महतो, भजन गोप, मोनिला कुमारी, सुकुरमणि टुडू, किरण वीर, बहादुर रजक, सुकरा मुंडा, चंदन कुमार, सनातन मार्डी, ईश्वर गोप, प्रफुल्य लायक, रवींद्र नाथ सिंह, कार्तिक महतो, परितोष महतो, अंबिका महतो, सुरेंद्र मुंडा आदि उपस्थित थे।