चांडिल : होटल राहुल पैलेस ने बाजार की गंदगी साफ करने बीड़ा उठाया, 21 सितंबर से कूड़ेदान वाहन की होगी व्यवस्था

चांडिल। चांडिल बाजार में दिन प्रतिदिन बढ़ रही गंदगी से लोग परेशान हैं। चांडिल बाजार की बजबजाती नाली तथा सड़क पर बहने वाली गंदा पानी से निजात दिलाने में सरकार भी विफल है। वहीं, प्रशासन भी इस दिशा में कोई ठोस उपाय करने में अबतक नाकाम साबित रही। चांडिल बाजार में कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं है। इसके चलते लोग नालियों में ही अपने घर व दुकानों के कूड़े कचड़े डाल देते हैं। नालियों में कचड़े जाने के कारण नालियों में गंदगी जमा हो जाती हैं। उन्हीं नालियों से आने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। इस परिस्थिति में चांडिल बाजार की प्रतिष्ठित होटल राहुल पैलेस सामने आया हैं और चांडिल बाजार में सफाई अभियान चलाने की मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया है।

आज होटल राहुल पैलेस के संचालक सुखराम हेम्ब्रम ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि चांडिल बाजार स्वच्छ और स्वस्थ रहे। चांडिल बाजार की गंदगी के कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारी हो रही हैं। दुर्गंध से लोग परेशान हैं। श्री हेम्ब्रम ने बताया कि होटल राहुल पैलेस सामाजिक दायित्व के तहत चांडिल बाजार में एक कूड़ेदान वाहन की व्यवस्था करेगा। आगामी 21 सितंबर से कूड़ेदान वाहन शुरू की जाएगी जो नियमित चांडिल बाजार में उपलब्ध रहेगी। कूड़ेदान वाहन प्रतिदिन सुबह सात बजे से चलेगा। चांडिल तांती बांध से बस स्टैंड तथा डैम रोड़ पर भ्रमण करेगी। इस दौरान लोग अपने घरों के कूड़े कचड़े वाहन में डाल सकते हैं।

सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि प्रतिदिन इकट्ठा होने वाले कूड़े कचड़े को आबादी से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर डंपिंग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कूड़े को किसी ऐसे स्थान पर फेंका जाएगा, जिससे किसी को नुकसान नहीं होगी। सुखराम हेम्ब्रम ने चांडिल बाजार के लोगों से होटल राहुल पैलेस के “स्वच्छ और स्वस्थ चांडिल” के मुहिम में सहयोग करने की अपील की है।

Share this News...