Chandil,18 March: सरायकेला – खरसवां जिले के चौका थाना क्षेत्र के घाटदुलमी गांव में आजसू पार्टी के एक कार्यकर्ता को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि चौका थाना के मातकमडीह निवासी सुबोध सिंह मुंडा घाटदुलमी में आयोजित मेले में शामिल होने गया था। वह अतिथि दीर्घा में बैठकर बूगी वूगी डांस देख रहा था कि इसी क्रम में अज्ञात बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय ग्रामीण उसे टीएमएच अस्पताल ले गए । बताया जाता है कि सुबोध सिंह मुंडा चौका के मातकमडीह का निवासी हैं और आजसू पार्टी का कार्यकर्ता है। इस संबंध में चौका थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं।