चांडिल ,28 Apr: नीमडीह थाना क्षेत्र के एनएच 32 रघुनाथपुर में एक खड़े टेलर से नीमडीह पुलिस ने शाम को एक शव बरामद किया जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई . लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर खड़े टेलर में शव किसका है? मामला हत्या का है या कुछ और ?
बताया जाता है कि पिछले दो दिन से यहां एक टेलर
खड़ा था जिसके केबिन में उक्त शव पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और वाहन को जप्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि छानबीन में मृतक की पहचान चंदेश्वर राय के रूप में हुई हैं जो अधेड़ उम्र का है और छपरा जिला के गौरा थाना के मरलोहरा गांव का निवासी बताया गया। मृतक ही उक्त टेलर का चालक था। टेलर में आयरन ओर स्पंज लोड है जो बड़बिल से दुर्गापुर जा रहा था. छानबीन में पता चला है कि टेलर का मालिक जमशेदपुर के डिमना चौक निवासी तारकेशवर प्रसाद हैं। वाहन मालिक ने जानकारी दी कि गत दो दिन से चालक फोन रिसीव नहीं कर रहा था।