चांडिल डैम से आधी रात को निकाला गया विमान का मलवा

पांचवें दिन नौ सेना को मिली कामयाबी

चांडिल। जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए ट्रेनी विमान को पांचवें दिन निकाला गया। आज रात करीब साढ़े 11 बजे विमान को नौ सेना के जवानों ने बाहर निकाला। प्रशिक्षु पायलट का शव बरामद होने के बाद यह तय माना जा रहा है कि चांडिल डैम पर ही ट्रेनी विमान गिरा है।
मंगलवार सुबह विमान के लापता होने के 48 घंटे बाद प्रशिक्षु पायलट शुभ्रदीप दत्ता का शव आज बरामद हुआ। नीमडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में डैम किनारे शव पाया गया। कल्याणपुर निवासी राजेंद्र महतो आज सुबह मछली पकड़ने के लिए डैम किनारे पहुंचा था, जहां उन्होंने शव को पानी में तैरते हुए देखा, जिसकी जानकारी उन्होंने ग्रामप्रधान पंचानन महतो को दी। ग्रामप्रधान पंचानन महतो ने तत्काल मामले की जानकारी चांडिल बांध समिति के सदस्यों को दी। इसके बाद बोट के माध्यम से शव को चांडिल डैम नौका विहार तक लाया गया।

Share this News...