Chandil,3 Aug : गत शुक्रवार व शनिवार को भारी बारिश के कारण चांडिल डैम के नौ फाटक को एक साथ खोलना पड़ा था। डैम के फाटकों को खोले जाने से सुवर्णरेखा नदी उफान पर थी। अचानक अधिक पानी छोड़े जाने के कारण डैम के नीचे बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि एक माह पूर्व करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से जल संसाधन विकास ने इसकी मरम्मत करायी थी। डैम से पानी छोड़ने के कारण पुल में बने करीब 50 फीट बेरिकेडिंग क्षतिग्रस्त हो गया। पुल के ऊपर एक जगह प्लास्टर कोट भी उखड़ गया। हालांकि, हो हल्ला और आलोचना से बचाने के लिए त्वरित गति से पुल के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत भी शुरू कर दी गई हैं। बताया गया कि चांडिल एसडीओ के निर्देश पर क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत कार्य किया जा रहा है। ढाई करोड़ की लागत से हाल ही में मरम्मत हुए पुल के पुनः क्षतिग्रस्त होना चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का मानना है कि पुल मरम्मत कार्य करने वाले संवेदक ने गुणवत्ताहीन कार्य किया था जिसके कारण ही पुल की यह दुर्दशा हुई हैं।