चांडिल । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सनातन गोराई के नेतृत्व में छात्रों ने सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डी. के. पांडे का आज घेराव कर दिया। सनातन गोराई ने बताया कि अभाविप ने कॉलेज के प्राचार्य से कई बार कॉलेज परिसर में ही पहले की तरह बैंक की सुविधा करने हेतु आग्रह किये थे, लेकिन हमारी बातों को अनसुना कर दिया गया। कोविड 19 में अधिकतर छात्र छात्राओं के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है, उधर छात्रों को कॉलेज में नामंकन व फॉर्म भरने के लिए कॉलेज से दो किलोमीटर दूर चांडिल स्टेशन स्थित बैंक ऑफ इंडिया में चालान जमा करने को जाना पड़ता है। जिसमे लगभग छात्रों को 20 से 30 रुपया किराया भुगतान करना पड़ता है। वहीं, छात्रों की भीड़ के कारण एक दिन में अधिकांश छात्रों का काम नहीं होता है। जिससे छात्रों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है । छात्र नेता आकाश दास ने कहा कि छात्रों की समस्याओ को देखते हुए आज हमलोगों ने कॉलेज के प्राचार्य को घेरा तथा तुरंत कॉलेज परिसर में बैंक की व्यवस्था करने को कहा। अगर कॉलेज परिसर में बैंक की सुविधा शुरू नहीं किया जाता हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य ने बैंक प्रबंधक से दूरभाष में बात की तथा छात्रों की समस्याओ से उन्हें अवगत कराते हुए कॉलेज परिसर में बैंक स्टाफ भेजने की मांग की। बैंक प्रबंधक ने कॉलेज परिसर में काउंटर खोलने का आश्वसन दिया है।
इस मौके पर अभाविप के शिव मंडल, अमरनाथ कुंभकार, सौरव दास, सोमनाथ, अनीता कुमारी एवं काफी संख्या विद्यार्थी उपस्थित थे।