चांडिल : रैयतों ने किया बीएसआईएल कंपनी का गेट जाम, सिक्योरिटी टीम को कंपनी से निकाला

चांडिल । 2013 से बंद पड़ी हुमीद स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी चालू होने को लेकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी है तो दूसरी ओर प्रबंधन के प्रति आक्रोश भी व्याप्त है। अपनी रैयती जमीन देकर कंपनी को बसाने वाले ग्रामीणों तथा पुराने मजदूरों की मांग है कि रोजगार में उन्हें प्राथमिकता मिले। इसको लेकर बुधवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता भी हुई, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। बैठक में आगामी मंगलवार को निर्णय लेने पर सहमति बनी है तो दूसरी ओर रैयतों का शर्त है कि जबतक निर्णय नहीं होता तब तक कंपनी का काम बंद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि बनराज स्टील (आधुनिक पावर कंपनी का यूनिट) द्वारा बीएसआईएल प्लांट को संचालित किया जा रहा है, जिसके लिए बाहर से लोगों को लाकर काम दिया जा रहा है। गुरुवार को पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति तथा ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार स्पंज आयरन कंपनी के मुख्य गेट को जाम कर दिया। वहीं, कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में आक्रोशित भीड़ ने कंपनी के सभी सिक्योरिटी गार्ड को बाहर निकाल दिया। बताया गया कि समिति ने चेतावनी दी थी कि 15 सितंबर को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित होने वाले त्रिपक्षीय वार्ता में प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मुद्दे पर कंपनी प्रबंधन अपना सकारात्मक रुख अख्तियार नहीं करती है, वार्ता का परिणाम नहीं निकलता है तो समिति स्थानीय ग्रामीणों के संग 16 सितंबर से बिहार स्पंज आयरन कंपनी गेट को अनिश्चित काल के लिए जाम कर देगी। इस मौके पर समिति के सचिव आशुतोष बेसरा ने कहा कि आगामी 21सितंबर को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता में कंपनी प्रबंधन प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय ग्रामीणों और पुराने मजदूरों को रोजगार देने की घोषणा नहीं करती है तो भूमि वापसी कानून 2013 के तहत ग्रामीण अपनी जमीन को वापस लेने के लिए आवेदन करेंगे। इस मौके पर गुरुचरण किस्कू, अध्यक्ष खुदू मांझी, सचिव आशुतोष बेसरा, देवराज महतो, सनत महतो, अरुण टुडू, लखीकांत महतो, गिरीधारी महतो, योगेश्वर बेसरा, नानू प्रमाणिक, विद्याधर प्रमाणिक आदि शामिल थे।

Share this News...