चांडिल । मठिया रोड स्थित चांडिल पंचायत भवन में 28 नवंबर इस रविवार को निःशक्त एवं मानव संसाधन सेवा समिति द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जमशेदपुर एवं सरायकेला
बल्ड बैंक के सौजन्य से आयोजित होने वाली रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे शाम पांच बजे तक चलेगी। जिसमें लोग स्वेच्छिक रक्तदान कर सकते हैं।निःशक्त एवं मानव संसाधन सेवा समिति के सचिव चंदन कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया है कि इस रक्तदान शिविर में ज्यादा संख्या में लोग भाग लेकर रक्तदान करें ताकि हर जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। चंदन कुमार सिंह ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा पिछले सात – आठ साल से रक्तदान शिविर आयोजित कर रही हैं और अबतक हजारों जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध करा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन चांडिल, नीमडीह, कुकडू, ईचागढ़, पटमदा, बोड़ाम, बड़ाबाजार, बलरामपुर, कांड्रा, तमाड़ आदि इलाकों के जरूरतमंदों को 10 – 12 यूनिट रक्त उपलब्ध कराते हैं, जिससे लोगों की जान बचती है। चंदन कुमार सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर की अनेकों बीमारियां दूर होती हैं। रक्तदान करने के कई व्यक्तिगत लाभ भी है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को साल में कमसेकम दो – तीन बार रक्तदान करना ही चाहिए। बता दें कि कई सालों से निःशक्त एवं मानव संसाधन सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित हो रही हैं, जिसमें अबतक क्षेत्र के नेता, समाजसेवी, पदाधिकारी, पत्रकार व आमजनों का अहम योगदान रहा है।