चांडिल बाजार में गंदगी और जाम की समस्या : नगर व्यवसायी समिति जगी, प्रशासन ने लिया जायजा

दुकानदार जागरूक रहें तो हमेशा स्वच्छ रहेगा चांडिल : सुखराम

Chandil,1 Sept:चांडिल में बाजार की गंदगी और अतिक्रमण हमेशा परेशानी का कारण होता है। इससे दुकानदारों के साथ साथ आमजन भी परेशान रहते हैं। यहां नालियों के जाम रहने से दुर्गंध फैलती है। पार्किंग की पर्याप्त जगह नहीं होने से प्रायः रोड जाम की स्थिति बनी रहती हैं। बाजार सफाई व्यवस्था को लेकर बुधवार को पुनः एक बार चांडिल नगर व्यवसाय समिति ने कमर कसी । समिति के आग्रह पर प्रशासन ने बाजार का जायजा लिया। दुकानदारों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। मेन रोड तथा डैम रोड के महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों व समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस दौरान एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने दुकानदारों से कहा कि नालियों में कचड़ा नहीं डालें और डस्टबिन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि नालियों के ऊपर सामान रखने व छज्जा निकाले जाने के कारण जाम लगता हैं जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के छज्जे को हटा दें। एसडीपीओ ने कहा कि रोड किनारे व्यवस्थित तरीके से बाइक खड़ी करवाएं ताकि जाम न लगे। इस दौरान समिति के संरक्षक एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि बाजार की साफ सफाई व जाम से निजात पाने के लिए दुकानदारों को स्वयं जागरूक होने की जरूरत है। यदि दुकानदार सफाई व्यवस्था पर ध्यान देंगे तो चांडिल बाजार सदैव स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिला के वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर चांडिल बाजार के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग स्थल आदि विषयों पर बात करेगा। उन्होंने कहा कि समिति की ओर से लगातार चांडिल बाजार की बेहतरी के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। इस दौरान समिति के अध्यक्ष नितेश कुमार वर्मा ने बताया कि समिति की ओर से पूरे चांडिल बाजार में डस्टबिन लगवाया जाएगा जिसमें दुकानदार नियमित कचड़ा डालेंगे। नालियों में कचड़ा डालने की सख्त मनाही रहेगी। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, चांडिल सीओ प्रणव अम्बष्ठ, थाना प्रभारी शंभू शरण दास, पंसारी, बॉबी जालान, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, मुखिया घासीराम मानकी, पूर्व मुखिया सुजीत हांसदा, दिवाकर सिंह, दीपक वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Share this News...