चांडिल । थाना क्षेत्र के आसनबनी – चाईंपुर में आज शाम आवकारी विभाग सरायकेला और चांडिल पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर नकली शराब के गोदाम का भंडाफोड़ किया है। यहां शिबू सिंह नामक व्यक्ति के घर से करीब 50 पेटी नकली शराब, शराब बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाली जार, रैपर, स्टिकर आदि भी बरामद की गई। बरामद की गई शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंका जा रहा है। वहीं, पुलिस ने गृहस्वामी शिबू सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं और नकली शराब के इस कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही हैं।