Jharkhand: चांडिल में वज्रपात, घर और सम्पति राख

चांडिल । सरायकेला-खरसवां जिला के ईचागढ़ थाना अंतर्गत नारो गांव में कल रात ठनका गिरने से दुखनी लायेक के घर में आग लग गई जिससे घर के साथ उसमें रखे समान भी जलकर राख हो गए। बताया गया कि वज्रपात से लाखों की क्षति हुई हैं। आग की लपटों पर ग्रामीणों ने पानी डालकर काबू पाया जिससे घर में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं। बताया जाता है कि पीड़ित दुखनी लायेक घर में अपनी पुत्रबधू के साथ सोने की तैयारी कर ही रही थी। इस दौरान बुंदाबांदी के साथ मेघ गरजा एवं ठनका गिरने की आवाज हुई और कुछ देर बाद ही एकाएक घर के छप्पर मे आग लग गई। शोर करने पर ग्रामीण पहुंचे व आग को बुझाने में लग गए। रविवार को सूचना मिलने पर मुखिया कृष्णा सिंह मुंडा, पंसस अनिल सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, अभय यादव, अमित सिन्हा पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मुखिया एवं झामुमो कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया एवं सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया।

Share this News...