चांडिल क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का कारोबार

चांडिल : चांडिल क्षेत्र में अवैध लॉटरी टिकट का धंधा जोरों से फलने फूलने लगा है।बात दर-असल यह है कि अवैध लॉटरी टिकट के कारोबार के साथ साथ कुछ अवैध कारोबारी अवैध लॉटरी टिकट के भी जाली टिकट क्षेत्र में बेच रहें हैं।इनका शिकार होटल ठेला में मजदूरी करने वाले एवं दिहाड़ी मजदूर तथा निचले तबके के लोग हो रहें है।जो लॉटरी के चक्कर में अपनी दिनभर की गाढ़ी कमाई ऐसे जुआ संचालकों पर अज्ञानता वश लुटा दे रहें।सूत्र के मुताबिक पश्चिम बंगाल से बस एवं बाइक से चांडिल प्रतिदिन लाखों रुपए का अवैध लॉटरी पहुँचते है।चांडिल से अवैध लॉटरी के कारोबारी अपने निजी एजेंट से चांडिल के विभिन्न क्षेत्र में भेजे जाते है।एजेंट अवैध लॉटरी टिकट लेकर बाइक व टेम्पू से क्षेत्र में निकलते है।एजेंट क्षेत्र में भले भाले लोगों को लाखों करोडों का प्रलोभन देकर फंसाते है और भले भाले लोगों को अवैध लॉटरी देकर उनके गाढ़ी कमाई लेकर चले जाते है।अवैध लॉटरी में फंसे लोग अपने मोबाइल पर नजर टिकाये रहते है कि कहीं मेरा लॉटरी लगा की नहीं।शाम को अवैध लॉटरी के एजेंट सूचना देता है आपका दो नम्बर सेम नहीं हुआ नहीं तो आपका एक लाख का लॉटरी लग गया था।अगली बार लॉटरी लिजिए आपका भाग्य साथ दे रहा निश्चित आपका लॉटरी लग जायेगा।एजेंट की लुभावन बातों से भले भाले लोग फंसते जाते है और दिनभर की गाढ़ी कमाई अवैध लॉटरी में लुटाते है।कुछ अवैध लॉटरी के एजेंट अपने ग्राहक को कोड वार्ड से सूचना देते है हम आपके क्षेत्र पहुंच रहें आप वहां पर रहें और आपके साथ कुछ भले भाले लोगों को बुलाये अवैध लॉटरी लेकर फंसेगा तो आपका कमीशन मिल जायेगा।अवैध लॉटरी बेचने वाले एजेंट पुलिस पर नजर रखते है,कि कही पुलिस तो नहीं घुम रहें,लेकिन पुलिस इन अवैध लॉटरी बेचने वाले एजेंट पर ध्यान नहीं देते है।सूत्र से माने तो लॉटरी की गोरखधंधा पश्चिम बंगाल से संचालित होती है।चांडिल में एकत्रित कर कोई स्थानीय लोगों के जरिए चोरी छिपे क्षेत्र में अवैध लॉटरी की बिक्री की जा रहीं है।शाम को सभी एजेंट अवैध लॉटरी बेचने की काली कमाई जमा करते है और अपना अपना कमिशन की हिस्सा लेते है।इस गोरखधंधे से जुड़े लोग चंद दिनों में ही खाकपति से लाखपति बन जाते हैं।जबकि अवैध लॉटरी खरीदने वाले लोग मेहनत की कमाई गंवा रहें है।

Share this News...