Chandil,9 Dec:थाना क्षेत्र के एनएच 33 कारनीडीह में गुरुवार तड़के सुबह ट्रक से डीजल,मोबिल चोरी के आरोप में पुलिस ने चांडिल के भुइयांडीह निवासी निरंजन उर्फ साधु लायक तथा चक्रधरपुर स्थित चेलाबेड़ा निवासी कार्तिक नायक को गिरफ्तार कर जेल भेजा । ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी गए 40 लीटर डीजल, दो मोबाइल तथा एक कार को जब्त किया है। चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार बदमाश शातिर हैं और काफी दिनों से चोरी कर रहे थे। निरंजन उर्फ साधु लायक इसके पूर्व में भी 2014 को डीजल चोरी के आरोप में चांडिल थाना से जेल जा चुका है। ये लोग हाइवे में रात्रि में खड़े वाहन से डीजल और पेट्रोल की चोरी करने का काम करता था। पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर ही रही थीं। पुलिस को इस गिरोह की काफी दिनों से तलाश थी। प्रेस वार्ता में चांडिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, चांडिल थाना प्रभारी शम्भू शरण दास आदि उपस्थित थे।