Chandi. सरायकेला खरसवां जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुंगडीह स्थित आशु किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (बीएड कॉलेज) का शुरू से विवादों से गहरा संबंध रहा है। यहां हर साल नया विवाद उत्पन्न होता है और मामला थाना, अनुमंडल कार्यालय, उपायुक्त, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) तक पहुंचता हैं। इसके पीछे कॉलेज संचालन समिति की गुटबाजी कारण बताया जाता है। दो साल पहले नीमडीह थाने में दो एफआईआर भी दर्ज हुए जो अबतक कोर्ट में लंबित है। भले ही वर्तमान समय में कॉलेज भवन धूल फांक रहा हो, लेकिन, नए विद्यार्थियों का एडमिशन चालू है। बताया जाता है कि पिछले तीन – चार साल से प्रबंधन कमेटी के सचिव जगदीश महतो कॉलेज नहीं आए लेकिन वह संपूर्ण लेखा जोखा कर लेते हैं। आश्चर्य की बात है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि जगदीश महतो रात के समय कॉलेज आते हैं और अपना काम निपटा कर चले जाते हैं। वह कभी कभी छुट्टी वाले दिन दोपहर को भी आते हैं। कमेटी के सचिव जगदीश महतो के इन्हीं क्रियाकलापों के कारण पूरी कमेटी हमेशा संदेह के घेरे में रही हैं।
पिछले सत्र में सिक्युरिटी राशि जमा नहीं होने के कारण नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने कॉलेज पर प्रतिबंध लगा दिया था। सूत्रों की माने तो अबतक कॉलेज कमेटी को एडमिशन लेने की अनुमति नहीं मिली है। बावजूद इसके जमशेदपुर के मानगो में कार्यालय खोलकर एडमिशन लिया जा रहा हैं।
दो साल से वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों व कर्मचारियों ने कॉलेज में ताला जड़ दिया : गत एक दिसंबर को कॉलेज के सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा था जिसमें बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की। लेकिन, प्रबंधन की ओर से वेतन भुगतान नहीं किया गया। बताया गया कि पिछले दो साल से कॉलेज के कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है, जबकि कॉलेज में पढ़ाई व एडमिशन नियमित रूप से चल रहा हैं। पिछले दिनों 15 दिसंबर को चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को बकाया वेतन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन, अबतक अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से किसी तरह की पहल नहीं हुई। अंततः नाराज कॉलेज कर्मियों ने 17 दिसंबर को कॉलेज भवन में ताला जड़ दिया जिसके बाद कॉलेज बंद हो गया। कॉलेज कर्मियों की मांग है कि उनका बकाया वेतन दिया जाए। बताया जाता है कि कॉलेज में ताला लगा देने के बाद कमेटी के अध्यक्ष वरूण डे तथा सचिव जगदीश महतो ने जमशेदपुर के मानगो में किसी फ्लैट में कार्यालय खोल लिया है जहां पर नए विद्यार्थियों का एडमिशन लिया जा रहा हैं।