झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली। चंपई सोरेन को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोनीत किया था।
इससे पहले चंपई सोरेन ने शिबू सोरेन से मुलाकात की। इसके बाद चंपई ने कहा कि गुरुजी हमारे आदर्श हैं, शपथ लेने से पहले हम गुरुजी और माताजी (रूपी सोरेन) से आशीर्वाद लेने आए थे। मैं झारखंड आंदोलन से जुड़ा था और मैं उनका शिष्य हूं।
वही सत्तादारी गठबंधन के 37 विधायक आज हैदराबाद के लिए विशेष चार्टर विमान से रवाना हो रहे हैं इसके लिए हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ।यह सारे विधायक कल ही हैदराबाद जाने वाले थे मगर मौसम खराब होने के कारण विमान उड़ाने की इजाजत नहीं दी गई गई।