राज्यपाल से चंपई सोरेन की हुई मुलाकात, गवर्नर ने विधायकों से कहा- आपको कल सूचित करेंगे

चंपई सोरेन और राज्यपाल की हुई मुलाकात

चंपई सोरेन और गठबंधन के अन्य नेताओं की झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात खत्म हो गई है.राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हमने कहा है कि नई सरकार बनाने का पेश किया है. शपथ के लिए बुलाएं.
राज्यपाल ने विधायकों से शपथ के समय को लेकर कहा कि आप लोगों को कल सूचित किया जाएगा.इस पर विधायकों ने कहा कि वो कल इंतजार करेंगे.

चंपई सोरेन ने विधायकों की काउंटिंग का वीडियो जारी किया

शपथ के इंतजार के बीच चंपई सोरेन ने समर्थक विधायकों का वीडियो जारी किया है. इनमें सभी विधायक काउंटिंग करते नजर आ रहे हैं.
झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच सत्ता पक्ष के सभी विधायक सर्किट हाउस में मौजूद हैं. इनकी बाकायदा गिनती भी हो रही है. विधायकों की काउंटिंग देखकर आपको अपने स्कूल के दिनों की याद आ जाएगी. जिस तरह स्कूल में मास्टर जी के कहने पर बच्चे अपना नंबर बताते थे, विधायकों ने उसी तरह से अपनी गिनती की. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों की गिनती की शुरुआत स्टीफन मरांडी से हुई और अंत इस गठबंधन के विधायकों के नए नेता चंपई सोरेन पर खत्म हुई. गिनती में विधायकों की संख्या 43 हुई. पहले नंबर पर स्टीफन मरांडी और 43वें नंबर पर चंपई सोरेन. यह गिनती राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन रवाना होने से पहले हुई. चंपई सोरेन की चिट्ठी मिलने क बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इस गठबंधन के नेताओं को शाम 5:30 बजे राजभवन बुलाया
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर क्या बोलीं सीता सोरेन?

झारखंड में राजनीतिक हलचल पर हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के अरेस्ट पर कुछ नहीं कहना. हम कुछ समझे नहीं हैं, कुछ ठीक से देखे नहीं हैं. उन्होंने चंपई सोरेन के विधायक दल के नेता चुने जाने पर कहा कि सब ठीक है. सीता सोरेन ने सर्किट हाउस जाने के सवाल पर कि मैं वहां नहीं गई हूं.अपनी बेटी के सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में सब कोई नेता बन सकता है. पार्टी जो चाहेगी, वही होगा.
कितने विधायक साथ?

JMM-कांग्रेस की तरफ से लगातार 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया जा रहा है, लेकिन जब हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र या गिनती करवाने वाला वीडियो सामने आता है तो साथ में 43 विधायक ही नजर आते है.

राज्यपाल से मिलने पहुंचे चंपई सोरेन

झारखंड में राजनीतिक हलचल जारी है. इस बीच विधायक दल के नेता चंपई सोरेन महागठबंधन के 4 और विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने पंहुचे
.

बीजेपी का हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि कई अधिकारियों के साथ मिलकर हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार किया है. हेमंत सोरेन का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में संलिप्त है.यह लोग बात तो आदिवासी की करते है लेकिन उनकी ही जमीन को लूटने का काम करते हैं.

झारखंड में क्या है सीटों का गणित?

झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं. इनमें से जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) शामिल है. जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) के एक-एक विधायक हैं. सत्तापक्ष की कुल संख्या 48 है जबकि विपक्ष में बीजेपी के 26, आजसू के तीन और एनसीपी के एक विधायक हैं, जबकि राज्य में निर्दलीय विधायकों की संख्या दो है.

Share this News...