मूनका व सोंथालिया ने व्यापारियों को गिनाए वादे
जमशेदपुर, 13 सितम्बर (रिपोर्टर): सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका व पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया की टीम ने नामांकन पत्र जमा किए. इस दौरान मूनका व सोंथालिया ने व्यापारियों की अपनी-अपनी टीम में एकजुटता दिखा कर शक्ति प्रदर्शन किया. एक ओर सुरेश सोंथालिया ने व्यापारियों से चैम्बर की जरूरत को बताते हुए चैम्बर में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराने, जीएसटी की सरलीकरण को राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने समेत अन्य वादे किए, वहीं दूसरी ओर विजय आनंद मूनका ने उद्योग के अलावा पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा का हब बनाने को प्राथमिकता बताया. फिलहाल चुनाव को लेकर जो समीकरण है उसके अनुसार मूनका के साथ मेें वर्तमान के चार पदाधिकारी दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर से सुरेश सोंथालिया के समर्थन में छ: पदाधिकारी दिख रहे हैं. वहीं उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल फिलहाल अकेले अपने बलबूते मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैंं. वह फिलहाल उपाध्यक्ष पद पर हैं और महासचिव पद के लिए नामांकन किए किया है.
———-
व्यवसाय जगत को नए शिखर पर ले जाना उद्देश्य: सोंथालिया
चैम्बर चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि दुनिया भर में व्यवसाय करने का तरीका बदल रहा है. पूरी दुनिया आज डिजिटल क्रांति के युग में है. ऐसा में कोल्हान के व्यवसायियों को भी इस दिशा में मार्ग दर्शन की आवश्यकता है. हम इसके लिए उचित प्रबंध करेंगे. उन्होंने कहा कि चैंबर में एक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा. विशेषज्ञ की ओर से नए अवसर के बारे में सेमिनार आयोजित किए जायेंगे. कोल्हान को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने के लिए रूप-रेखा बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कालान्तर में चैम्बर की बढ़ती सांख्य को देखते हुए नई बड़ी जगह लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी. जी. एस. टी. के सरलीकरण की दिशा में राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा. जियाडा के साथ मिलकर छोटे उद्योग के लिए जमीन अवतरण करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे. व्यापारियों के लिए ट्रेडिंग क्लस्टर बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा. लम्बे समय से बंद पड़े बालू घाटों को शुरू करने की दिशा में भी प्रयास किया जाएगा। विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर संपूर्ण व्यवसाय जगत को नए शिखर पर ले जाना ही हमारी टीम का उद्देश्य रहेगा.
—-
बोलने में नहीं काम में रखते हैं विश्वास: मूनका
चैम्बर चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वर्तमान में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि हम बोलने में नही काम करने में विश्वास रखते है. विजय आंनद मूनका ने कहा की चैम्बर का वर्तमान स्वरूप हमारे विजन का प्रतीक है. उन्होंने कहा की उद्योग के अलावा पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा का हब बनाना जमशेदपुर को मेरी टीम की प्राथमिकता होगी. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि चैम्बर के चतुर्दिक विकास के लिए टीम मूनका-केडिया को एक मौका अवश्य दें.
——
मूनका टीम के ये हैं उम्मीदवार
अध्य्क्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज पुनीत काउंटिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भरत मखानी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस अंशुल रिंगसिया, सचिव इंडस्ट्रीज विनोद शर्मा, सचिव पीआरडब्लू लिप्पू शर्मा, कोषाध्य्क्ष सीए अनिल अग्रवाल रिंगसिया.
—————-
सोंथालिया टीम के ये हैं उम्मीदवार
अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महासचिव भरत वसानी, उपाध्यक्ष व्यापार नितेश धूत, उपाध्यक्ष उद्योग महेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष कर व वित्त दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष पीआरडब्ल्यू सत्यनारायण अग्रवाल, सचिव उद्योग सांवरमल शर्मा, सचिव कर व वित्त पीयूष चौधरी, सचिव ट्रेड रामू देबुका, सचिव पीआरडब्ल्यू पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा.
————————–
महिला व्यापारी सुमन नांगेलिया ने किया नामांकन
चैम्बर चुनाव में एक महिला उम्मीदवार व्यापारी सुमन नांगेलिया ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका व महासचिव मानव केडिया टीम से नामांकन किया.