जमशेदपुर, 18 सितम्बर (रिपोर्टर): सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजय आनंद मूनका निर्विरोध हुए हैं. वहीं दो उपाध्यक्ष पर, चार सचिव पद व कोषाध्यक्ष पद के लिए सभी उम्मीदवार निर्विरोध हुए हैं. निर्विरोध हुए पदाधिकारियों में सभी विजय आनंद मूनका टीम के हैं.
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 28 सितम्बर को चुनाव होगा. शनिवार को चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन करने का अंतिम दिन था. शनिवार की शाम अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया समेत अन्य पद के उम्मीदवारों ने राम मंदिर में जाकर भगवान से आशीर्वाद लिए इसके बाद बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन में नामांकन करने पहुंचे. शाम करीब छ: बजे अध्यक्ष समेत सभी पदों लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किए. 11 पदाधिकारियों के पदों के लिए नौ उम्मीदवारों के खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं किए जबकि उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज पद के लिए मूनका टीम से महेश सोंथालिया के विरोध में संदीप मुरारका व उपाध्यक्ष रिलेशन एंड वेलफेयर से सत्ननारायण अग्रवाल मुन्ना के विरोध में मुकेश मित्तल ने नामांकन किए. अध्यक्ष पद के लिए विजय आनंद मूनका, महासचिव पद पर उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स पद पद नितेश धूत, उपाघ्यक्ष टैक्स एंड फाइनांस पद पर सीए दिलीप गोलछा, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स पद पर अनिल मोदी, सचिव पब्लिक रिलेशन व वेलफेयर पद पर भरत मकानी, सचिव इंडस्ट्रीज पद पर सावरमल शर्मा सचिव टैक्स एंड फाइनांस पद पर पीयूष चौधरी निर्विरोध हुए हैं. चैम्बर के कोषाध्यक्ष पद पर किशोर गोलछा निर्विरोध हुए. सभी पदाधिकारियों के चयन की औपचारिक घोषणा चुनाव पदाधिकारी 28 सितम्बर को करेंगे. चैम्बर के कमेटी सदस्य के 30 पदों के लिए 57 उम्मीदवार मैदान में हैं.