चमकता आईना के 24वें स्थापना दिवस समारोह में जुटे समाज के दिग्गज, न्यूज वेबसाइट का हुआ लोकार्पण
जमशेदपुर, 14 जनवरी (रिपोर्टर): भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि चमकता आईना सिर्फ अखबार नहीं है, यह पत्रकारिता की पाठशाला(लर्निंग स्कूल) भी है. चमकता आईना का मतलब समाज का सही प्रतिबिम्ब प्रस्तुत करने वाला अखबार है. यह अखबार अपने संस्थापक संपादक स्व. ब्रह्मदेश सिंह शर्मा द्वारा स्थापित निर्भीक पत्रकारिता के मानदंडों को आत्मसात करते हुए समाज में अपनी भूमिका निभा रहा है. श्री मुंडा गुरुवार को सिदगोड़ा स्थित चमकता आईना के कार्यालय परिसर में आयोजित इसके 24वें स्थापना दिवस समारोह और चमकता आईना.कॉम नामक न्यूज वेबसाइट के लोकार्पण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्व. शर्मा ने साहित्यकार और निर्भीक पत्रकार के रूप में धनबाद से अपनी यात्रा शुरू की. यहां के लोग भी धनबाद की तमाम गतिविधियों पर नजर रखते हैं और अच्छी तरह जानते हैं कि वहां के माहौल में पत्रकारिता कितना दुष्कर काम था और है. बावजूद इसके उन्होंने अपनी लेखनी को रोके बिना निर्भीक पत्रकारिता की पहचान स्थापित की. निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता का चरित्र दर्पण की तरह होता है. वेब साइट के उद्घाटन के मौके पर, धनबाद के सासंद पी एन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,अवकाश प्राप्त आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, प्रख्यात साहित्यकार एवं शिक्षाविद हरिबल्लव सिंह आरसी, समाज सेवा अमरप्रीत सिंह काले, समाजसेवा एवं बिल्डर विकास सिंह, मणिपाल टाटा मेडिकल कालेज के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश,भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह एवं चमकता आईना के प्रबंध निदेशक ब्रज भूषण सिंह भी मौजूद थे और उन्होंने दीप प्रज्वलन किया।