चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत स्थित पश्चिम बंगाल सीमा से सटे केंदाडांगरी गांव में नेताजी यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा निर्मित भव्य काली पूजा पंडाल का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि पश्चिम बंगाल के राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष और कमेटी के मुख्य संरक्षक सरोज महापात्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर अतिथियों ने मां काली की पूजा की. कमेटी द्वारा इस वर्ष लंदन के काल्पनिक मंदिर के अनुरूप पंडाल का निर्माण ‘हूगला पत्ता से बनाया गया है. घास से मूर्ति का निर्माण एवं विद्युत सज्जा के साथ-साथ मेला लोगों के लिए आकर्षक का केन्द्र बिंदु बना हुआ है. पंडाल उद्घाटन करने पहुंचे अतिथियों का स्वागत आदिवासी नृत्य और गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया. सभी को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि केंदाडांगरी जैसे छोटे गांव में कमेटी ने भव्य पंडाल निर्माण कर शक्ति की देवी मां काली की पूजा कर सराहनीय कार्य किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है की गांव और शहर में कोई अंतर नही रखने की बात को भाजपा के नेता सरोज महापात्रा ने केंदाडांगरी गांव में भव्य पूजा का आयोजन कर शहर और गांव की दूरी को पाटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण कर हिंदुओं के लिए तीर्थ स्थल के रूप में विकास करने के साथ ही साथ कई तीर्थ स्थलों का भी विकास कर रही हैं. केन्द्र सरकार ने शहर से लेकर गांव तक विकास के लिए कई योजनाएं पारित की जिसका लाभ लोगों को जल्द मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कार्यकाल में डाकिया योजना के तहत पहाड़िया और सबर जाति तक के लोगों तक अनाज पहुंचाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि जबतक गांव का विकास नही होगा तब तक किसी भी राज्य का विकास नही हो सकता है. श्री दास ने कहा कि बाप बेटे की सरकार कई बार बनी परंतु ओलचिकी भाषा को दर्जा नही मिला. लेकिन भाजपा सरकार कार्यकाल में ओलचिकी भाषा को दर्जा देने के साथ साथ पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठाने का काम कर समाज को सम्मान देने का काम किया है. भाजपा आदिवासी समाज के विकास के प्रति कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार कार्यकाल में राज्य के खनिज संपदा की लूट हूई है और समाज की बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है. विशिष्ट अतिथि पश्चिम बंगाल के राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष ने कहा कि वे झारखंड कई बार आई हूं में झाड़ग्राम जिला के एसपी कार्यकाल में इस क्षेत्र में आई हूं वे यहां की घर घर से वाकिफ है. कहा की वे आप सभी की बेटी है यहां आकर काफी आंनद का अनुभव की है. कहा की पूर्व सीएम रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में कई जन कल्याणकारी योजनाएं लाने के साथ साथ क्षेत्र का विकास किया है. क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी तो चाकुलिया का विकास होगा. उन्होंने कहा कि यहां के लोग पुनः भाजपा को अपना बहुमूल्य मत देकर भाजपा को रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं. क्लब के संरक्षक सह भाजपा नेता सरोज महापात्रा ने कहा कि वे विगत 18 वर्षो से गांव में भव्य पंडाल निर्माण कर मां काली की पूजा करते आ रहे है. पूजा करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को कुछ दिनों तक मनोरंजन करने और खुशी का एहसास दिलाना है. उन्होंने कहा कि पूजा के अवसर पर रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में जीवन ज्योति फाउंडेशन की ओर से दीपावली के शुभ अवसर पर सबर समाज और जरूरतमंद लोगों के बीच बस्त्र का वितरण किया गया. इस मौके पर भाजपा नेता भुपेन्द्र सिंह, कूलदीप सिंह बंटी, बबलू प्रसाद, दिनेश साव, माला दे, जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, जगन्नाथ महतो, पार्थो महतो, रोहित सिंह, संजय दास, राजीव महापात्र, मोहन सोरेन, मनोरंजन महतो, कमेटी के देवदत्त माईती, सुखेन दास, कमल महापात्र आदि उपस्थित थे.