झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के श्रद्धालुओं का केंद्र कान्हाईश्वर पहाड़ , पूजा 27 june को

Chakulia,22 June: चाकुलिया प्रखंड में पहाड़ पूजा 29 जून से शुरू होगी. आस्था के केंद्र कान्हाईश्वर पहाड़ का आधा हिस्सा पश्चिम बंगाल और आधा हिस्सा झारखंड में पड़ता है, जबकि ओडिशा से सटा होने के कारण वहां से लोग भी इस पूजा में शामिल होते हैं. यह पहाड़ झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. पहाड़ पूजा करने के लिए ग्रामीण काफी उत्साहित रहते हैं. लोगो का मानना है कि पहाड़ पूजा करने से गांव में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है और अच्छी बारिश और खुशहाली बनी रहती है. इस वर्ष 3 july को कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा होगी. यह पहाड़ चाकुलिया प्रखंड के जयनगर गांव में स्थित है. इस पहाड़ की दूरी 15 किलोमीटर है. इस पहाड़ की चोटी पर एक झरना है जो कभी नहीं सूखता है. इस दौरान ग्राम प्रधानों ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पहाड़ पूजा की भीड़ में समाजिक दूरी का पालन करना संभव नहीं होगा. इसलिए पहाड़ पूजा में ग्रामीण शामिल नहीं होंगे. इसीलिए निर्णय लिया गया कि सादगीपूर्ण रूप से परंपरा के मुताबिक समाजिक दूरी का पालन करते हुए पहाड़ पूजा की जाएगी. लेकिन मेला पर प्रतिबंध रहेगा. इस पहाड़ पूजा में पुजारियों के साथ 12 मौजा के ग्राम प्रधान शामिल होंगे

Share this News...