Chakulia: कानून व्यवस्था की धज्जी उड़ाते हुए खुलेआम हथियारों के साथ हमला

Chakulia,3 July:चाकुलिया थाना क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती में एक घर में आज सुबह घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों के गिरोह ने अचानक हमला कर दिया। परिवार के सदस्यों के साथ पहले मारपीट की, फिर हवाई फायरिंग कर फरार हो गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मोहम्मद तौफिक के घर में सात-आठ लोग हाॅकी स्टीक एवं हाथियार से लैस होकर घुसे । परिवार के लोगों से वजह पूछने पर अंधाधुंध मारपीट करने लगे । इससे तीन लोग जख्मी हो गए। इनमें 75 वर्षीया बृद्धा आमिना खातुन, जाहिद खान (29) एवं साकिब खान (26) जख्मी हो गए हैं। पुलिस सूचना
पाकर घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल से पुलिस को एक खोखा बरामद हुआ है। घटना के बाद घाटशिला एसडीओपी गुरदीप टोप्पो भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया। एसडीपीओ ने बताया बस्ती में एक दुकान है जहां जाहिद खान एवं साकिब खान अक़्सर बैठा करता था जो मोहम्मद राजू गिरोह को पंसद नही था । इस को लेकर पहले विवाद भी हुआ था। उसके बाद से आपसी रंजिश मारपीट एवं फायरिंग तक पहुंच गया । बताया जाता है घटना के पीछे अवैध धंधे का राज छिपा है । पुलिस मोहम्मद शाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की जांच की जा रही है। दोषियों पर कारवाई की जायेगी।

Share this News...