चाकुलिया गौशाला में राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारी, उपायुक्त ने जायजा लिया

– गौशाला में स्व पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला की मूर्ति का अनावरण करेंगी.
– मूर्ति अनावरण समारोह को संबोधित करेंगी राज्यपाल.
– हवाई पट्टी पर स्थापित ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में नंदीशाला का भ्रमण करेंगी.

चाकुलिया : कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी संचालित चाकुलिया की गौशाला में गौशाला के अध्यक्ष सह गौ सेवक स्व पुरूषोत्तम दास झुनझुनवाला की मूर्ति का अनावरण 31 जनवरी को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. इसके बाद राज्यपाल वहां से हवाई पट्टी स्थित ध्यान फाउंडेशन के तहत संचालित नंदीशाला का अवलोकन करेंगी. शनिवार की शाम को उपायुक्त सुरज कुमार और एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने गौशाला में समारोह स्थल, गौशाला के मैदान में बनाए गए हेलीपैड का निरीक्षण किया. राज्यपाल हेलीकॉप्टर से चाकुलिया पहुंचेंगी और स्व पुरूषोत्तम दास झुनझुनवाला की मूर्ति का अनावरण कर एक समारोह को संबोधित करेगी. इसके पश्चात राज्यपाल गौशाला से हेलीकॉप्टर से हवाई पट्टी पर ध्यान फाऊंडेशन संचालित गौशाला की नंदीशाला का भ्रमण करेंगी.
नंदीशाला में कार्यक्रम होने की सूचना पर उपायुक्त ने नंदीशाला के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. गौशाला से हवाई पट्टी तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग दुरूस्त नहीं होने के कारण हवाई पट्टी पर भी हेलीपैड का निर्माण कराया गया. उपायुक्त समेत सभी पदाधिकारी देर शाम तक हवाई पट्टी का जायजा लेते रहे.

Share this News...