Forest Fire Chakulia : दमकल पहुंचा ठेलकर ,तब तक ग्रामीणों के घर -सामान खाक : सरकारी व्यवस्था का हाल

Chakulia,27 feb: चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत स्थित चौठिया गांव के जंगल में अचानक आग फैल गयी और आग बढ़ते-बढ़ते लोगों के घरों के नजदीक जा पहुंची. पूरा जंगल धू-धू कर चलने लगा. ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों से बाल्टी एवं बर्तनों के द्वारा पानी ला ला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच आग की चिंगारी उक्त गांव निवासी लेम्हों मुर्मू के घर हवा से उड़कर पुआल चाली में आ गयी। धीरे धीरे हवा के झोंकों के साथ आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और दमकल को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस संबंध में लेम्हो मुर्मू की पत्नी सुरूबाली मुर्मू ने बताया कि घर में रखे 10 क्विंटल धान, चावल 6 बोरा कपड़ा, घर में रखे लगभग 3000 रुपया, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड आदि बाकी के सभी कागजात बुरी तरह से जल कर खाक हो गये. इसके अलावा बगल में ही मुनि मुर्मू के 6 बीघा खेत का पुआल पूरी जल गया. मुनि मुर्मू ने बताया कि गाय को खिलाने के लिए भी पुआल नही है । आश्चर्य की बात हुई कि जो दमकल आग बुझाने के लिए पहुंचा वह आग जलने वाले स्थल पर जाने के लिए स्टार्ट नहीं हुआ. सभी ग्रामीणों ने मिलकर दमकल को ठेल कर स्टार्ट किया. दमकल पहुंचते-पहुंचते ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया. घटना की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती लेम्हाे मुर्मू के घर पहुंचे और सुरुबाली मुर्मू को तिरपाल, कंबल, चावल और आर्थिक मदद की।

Share this News...