चाकुलिया में जंगली हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

चाकुलिया: जमशेदपुर वन प्रमंडल के चाकुलिया वन क्षेत्र के अन्तर्गत पुरनापानी-ज्वालभंगा गांव के पास खेत में एक जंगली हाथी की मौत हो गयी है। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गयी । वन विभाग सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। इधर, हाथी की मौत के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ग्रामीणों ने अपने रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों जंगली हाथियों की एक झुण्ड चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में शाम को प्रवेश किया था । इस दौरान नगरवासियों के साथ वन विभाग की टीम ने जन सूरक्षा के मदद् नजर हाथियों को शहरी क्षेत्र से भागाया गया। इस क्रम में एक हाथी को हाईवोल्ट बिजली तार से सट गया था । एक हाथी जख्मी हो गया था । सम्भावना व्यक्त किया जा रहा है कि उक्त घायल हाथी की मौत हुईं हैं। चाकुलिया वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया है कि हाथी की मौत करंट लगने हुई है, यह आशंका है। हाथी की मौत की मामले पर जांच चल रही है। प्रक्रिया जारी है। मृत हाथी की पोस्टमार्टम भी किया जायेगा। फिर दफनाया जायेगा। घटना स्थल पर डीएफओ भी पहुंचेगी। यह चाकुलिया वन क्षेत्र में दूसरी हाथी की मौत है । कई साल पहले इसी क्षेत्र में एक हाथी की मौत हो चुकी है।

Share this News...