कश्मीर का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान एवं चीन के कब्जे में डाला पंडित नेहरू ने : डाॅ गोस्वामी

कश्मीर का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान एवं चीन के कब्जे में डाला पंडित नेहरू ने : डाॅ गोस्वामी
—————————————-
संवाददाता – चाकुलिया
भाजपा के पूर्व प्रदेश डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की गलत नीतियों के कारण जम्मू-कश्मीर का बड़ा भू-भाग चीन और पाकिस्तान के कब्जे में है. कश्मीर समस्या कांग्रेस तथा पंडित नेहरू की देन है. डाॅ गोस्वामी गुरुवार को चाकुलिया प्रखंड के केरूकोचा में भाजपा श्यामसुन्दरपुर मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर संबोधित कर रहे थे.
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चार बार युद्ध किया. पाकिस्तान को सभी लड़ाई में करारी हार का सामना करना पड़ा. विगत 30 वर्षों से पाक ने भारत में आतंकवाद के माध्यम से छद्म युद्ध छेड़ रखा है. वहीं चीन माओ उग्रवादियों को मदद् करता रहा है. चीन अपनी साम्राज्यवादी नीतिओं के तहत लद्दाख, सिक्किम तथा अरूणांचल की सीमा पर छेड़छाड़ पर उतारू है. चीन समझ ले कि अब 1962 का नहीं 2021 का नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत भारत है. भारत से छेड़ कर चीन अपनी बर्बादी भविष्य लिख रहा है. भाजपा बंगलादेशी घुसपैठ के खिलाफ लगातार संघर्ष करती रही है. जबकि कई राजनीतिक दलों के नेता वोट बैंक की खातिर बंगलादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देते रहे हैं. शिविर को घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडु, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव , दिनेश साव तथा लखन मार्डी ने भी संबोधित किया. प्रशिक्षण शिविर में मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, मंडल महामंत्री दुर्गा पद गिरि, गंगाराम हाँसदा,महिला नेत्री लक्ष्मी रानी मान्डी, वरीय भाजपा नेता बबलु गिरि, भवतारण गिरि, सनत गिरि, नगेन नायक, सोनाराम हाँसदा, विश्वनाथ सोरेन समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. ( फोटो: बैठक में उपस्थित उपस्थित भाजपाई)

Share this News...