Chakradharpur,10 April.वार्ड संख्या 5 में दीवाल धसने से 1 मजदूर की मौत 3 घायल.गौतम रवानी के घर मे हुई घटना.भाजपा नगर महामन्त्री है गौतम रवानी .अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है इलाज.मृतक बाबलु गोप रंगामाटी बताया गया है जबकि
घायलों में विजय हेम्ब्रम ,अन्नू मार्डी महिला व निरजंन प्रधान शामिल बताए जाते हैं।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार पहुंचे । विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उराँव ,झामुमो नेता दिनेश जेना भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे।