Chaibasa,13 June: उपायुक्त अनन्य मित्तल के नेतृत्व में कोल्हान के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड 19 टीकाकरण , संक्रमण की जांच एवं उपचार के साथ ही ग्रामीणों को बचाव व टीका के संबंध में जागरूकता के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है। IDF प्लान के तहत आज बड़े पैमाने पर 18 प्लस युवाओं के लिए कई केंद्रों पर टीका लगाया गया। इसी तरह कुमारडूंगी प्रखंड में मास्टर ट्रेनर के दल ने घर -घर जाकर ग्रामीणों को वैक्सीनशन के लिए प्रोत्साहित किया। यह अभियान कल भी जारी रहेगा।
कल12:00 बजे से बंदगांव प्रखंड अंतर्गत पंचायत में ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलेगा। उपायुक्त अपराह्न 2:00 बजे जिला समाहरणालय सभागार में जमीनी स्तर पर जागरूकता हेतु चयनित मास्टर ट्रेनर तथा 3 बजे सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। जिला प्रशासन की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि आज संक्रमित मरीजों की संख्या-08 रही, जबकि डिस्चार्ज किए गए व्यक्ति की संख्या-13 है। आज कोविड से कोई मौत नहीं हुई। आज कुल एक्टिव मामले की संख्या-72 रही। जिले में अभी तक कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या-12,852 है। यहां अभी तक 134 संक्रमितों की मृत्यु हुई ।