जमशेदपुर 10 जनवरी संवाददाता :सीजीपीसी के प्रधान पद का चुनाव कल सीजीपीसी के कार्यलय मेें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांच सदस्यीय कमिटि की देखरेख में होगा.प्रधान पद की तीन उम्मीदवार मानगो गुुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह(उगता सूरज छाप),रिफ्युजी कालोनी गुरुद्वारा कमिटि के प्रधान हरमिन्दर सिंह मिन्दी (कलम छाप)व नामदा बस्ती कमिटि के प्रधान महेन्द्र सिंह बोझा (शेर छाप)के बीच मुकाबला होगा.कुल 211 मतदाता आगामी तीन वर्षो (2023 से 2026 )तक के लिये नये प्रधान का चयन करेगें.कोल्हान के कुल 33 गुरुदवारा कमिटियों के दवारा मतदान किया जायेगा .केवल टीनप्लेट गुरुदवारा प्रबंधक कमिटि के मत देने से पांच सदस्यीय कमिटि ने वंंिचत कर दिया है.जिसकी वजह चुनाव प्रकिया चल रही थी उम्मीदवारो के साथ समझौता नहीं हो पाया है.चुनाव कराने के लिये मजिस्टे्रट समेत साकची थाना प्रभारी संजय कुमार व भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी.मतदान सुबह दस बजे से लेकर शाम के तीन बजे तक मतदान होगा उसके बाद मतगणना होगी व परिणम की घोषणा की जायेगी.चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने अपने अपने पक्ष मेंं मतदताओं क ो करने के लिये ताकत झोंक दी है.चुनाव मेें सैन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा,सैन्ट्रल सिख नौजवान सभा,जमशेदपुर आकाली दल के दो दो मत है.चुनाव संचालन समिति मेें नरेन्द्रपाल सिंह भाटिया,तारा सिंह,अमरजीत सिंह,दलजीत सिंह दल्ली व गुरदयाल सिंह है.बिना पहचान पत्र के मतदान करने पर रोक रहेगी.