CGPC, Jamshedpur: प्रधान मुखे को लेकर विवाद आया सड़क पर: खुलकर नारेबाजी- अपराधी को नहीं मानेंगे: Live Video

Jamshedpur,5 April: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी में प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे को लेकर भीतर लगी आग आज सड़क पर आ गयी जब सिख समाज के एक समूह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के कार्यालय में पहुंच कर श्री मुखे
की प्रधानी का विरोध करना शुरू कर दिया। यहां से निकल कर वे लोग ज़िला प्रशासन के समक्ष अपनी बातें रखने के लिए निकल गए। उनका कहना है कि श्री मुखे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति हैं जिन पर सिख संगत के ही लोगों की के प्रयास का गंभीर आरोप है और जो इस मामले में लंबी अवधि तक जेल यात्रा करके उच्च न्यायालय की दया पर बाहर निकले हैं।

विदित हो कि उनका चुनाव सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी के निर्वाचन विधि से हुआ और तभी से उनके बहु बल और आपराधिक छवि को लेकर अंदर अंदर समाज मे कसमसाहट और दबी जुबान में फुसफुसाहट चल रही थी। आज उनके विरुद्ध बोलते हुए इन विद्रोहियों ने कहा उन्होंने अपराधियों को गुरुद्वारा में ठहराया और सिख समाज के ही एक प्रमुख सदस्य की हत्या की साजिश रची और कथित हत्यारों को न सिर्फ सुपारी दी बल्कि उन्हें प्रश्रय भी दिया।
आज विरोध करने वालों में तख्त श्री पटना साहिब के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह,सिख प्रतिनिधि बोर्ड के के प्रेसिडेंट गुरु चरण सिंह बिल्ला, टिनप्लेट गुरुद्वारा के महामंत्री सुखजीत सिंह, मानगो गुरुद्वारा के चेयरमैन कुलविंदर सिंह पन्नू और उनके साथ कई अन्य सिख समाज के सदस्य वहां विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
जमशेदपुर सिख समाज का देश विदेश में प्रमुख स्थान और संपर्क माना जाता है। इस विवाद से यहां के सिख संगत की गरिमा चाहरदीवारी से बाहर चौराहे पर आ खड़ी हुई है।

Share this News...