इस महंगाई में मात्र एक हज़ार epf पेंशन: केंद्रीय संगठनों के रिटायर्ड कर्मचारियों का मामला संसद में उठाया MP ने

New Delhi : सांसद ( धनबाद) पशुपति नाथ सिंह ने आज लोक सभा मे केंद्र सरकार के वैसे कर्मचारियों का मुद्दा उठाया जिन्हें अवकाश प्राप्ति के उपरांत मात्र 1000 रुपये का epf पेंशन मिलता है। उन्होंने कहा देश मे ऐसे सभी पूर्व कर्मचारी इस महंगाई में अपने दुखड़े को लेकर आंदोलन कर रहे हैं ।धनबाद में ही सभी केंद्रीय संस्थानों के अवकाश प्राप्त कर्मचारी लगातार इस राशि को बढ़ाने के लिए आंदोलनरत हैं।सांसद ने कहा ऐसे कर्मचारियों को कम से कम आयुष्मान भारत कार्ड के तहत चिकित्सा की सुविधा भी मिलनी चाहिए ताकि बुढ़ापे में उन्हें इलाज का सहारा मिल सके।

विदित हो धनबाद में फ़र्टिलाइज़र कॉर्पोरेशन FCI के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों के समूह Sindri Family लगातार सांसद से मिल कर पेंशन, इलाज की सुविधा और vss के तहत नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों के क्वार्टर की पक्की लीज या मालिकाना की मांग कर रहे हैं। सिंदरी में FCI का अस्पताल भवन सफेद हाथी बन कर ढह रहा है जहां कर्मचारी परिवार एवं आसपास की बड़ी ग्रामीण व शहरी आबादी को चिकित्सा की सुविधा थोड़े से उपाय से बहाल हो सकती है। नव गठित HURL प्रबंधन और उर्वरक मंत्रालय के बीच यह मामला अनसुना पड़ा हुआ है। सांसद इसके लिए पत्राचार कर चुके हैं। ज़िला प्रशासन ने भी कुछ सुझावों के साथ अनुशंसा की है। यह दारुण जन जरूरत फाइलों में दबी पड़ी है। सिंदरी शहरी क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है और शायद नज़दीक में यहां चुनाव नहीं होने के कारण या झारखंड में दूसरी सरकार होंने के कारण इसकी गंभीरता केंद को समझ नहीं आ रही।

Share this News...