सीडीएस बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को लेकर पालम एयरपोर्ट पर रात 7.40 बजे तक पहुंचेगा विमान,श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे पीएम मोदी

सुलूर एयरपोर्ट से जनरल बिपिन रावत समेत सभी 12 पार्थिव शरीर को लेकर विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट की ओर उड़ान भर चुका है.सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को लेकर वायुसेना का विमान पालम एयरपोर्ट पर रात 7.40 बजे तक पहुंचेगा कुछ देर में यह विमान दिल्ली पहुंच जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक विमान शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचेगा. यहां पहुंचने के बाद उन्हें पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट जाएंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी रात करीब 9 बजे वहां पहुंचेंगे और जनरल रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाएंगे. इस दौरान मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे.सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल उनके आवास पर जाएंगे. उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए कई अन्य लोग भी जाएंगे.
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बैंगलुरू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया

हादसे में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बैंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में वरुण सिंह जिंदा बच गए थे. इस घटना के दौरान वरुण सिंह भी इसी हेलिकॉप्टर में सवार थे. घटना के वक्त इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिसमें से 13 का निधन हो चुका है.

Share this News...