केयर विजन मामले में अरूप चटर्जी को सीबीआई का नोटिस, हाई कोर्ट से मिली जमानत

News ११ के संचालक अरूप चटर्जी को धनबाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद अब CBI का भी शिकंजा कसता जा रहा है. धनबाद CBI ने अरूप चटर्जी को एक पत्र भेजते हुए कहा है कि केयर विजन म्यूचुअल बेनिफिट लिमिटेड, केयर विजन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड एग्रोटेक लिमिटेड, केयर ग्रुप ऑफ कंपनीज मामले में उनसे कुछ सवालों का जवाब चाहिए. सीबीआइ के पत्र में स्पष्ट लिखा हुआ है कि यह मामला “चिट फंड स्कैम” से जुड़ा हुआ है. केयर विजन के पार्टनर, डायरेक्टर, ब्रांच मैनेजर भी जांच के दायरे में हैं.
यहां बता दें कि इस मामले अरूप चटर्जी को पहले सात जुलाई को CBI ऑफिस में आने के लिए पत्र दिया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे. सीबीआइ ने पुनः एक नोटिस जारी करते हुए 18 जुलाई को अरूप चटर्जी को तलब किया था. उसके पहले रविवार को धनबाद पुलिस रांची से गिरफ्तार कर अरूप को जेल भेज दिया है. हालंकि अरुप चटर्जी को इस मामले में बेल मिल गयी है. वहीं अरूप के साथ इस रंगदारी प्रकरण में धनबाद पुलिस ने मैनेजर राय को बंगाल के बराकर स्ि इसत होटल से दबोचा. हालांकि आज अरूप को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई।

Share this News...