चंडीगढ़
भारत में ब्रिटिश हुकूमत की क्रूरता के प्रतीक पंजाब के जलियांवाला बाग के नवीनीकरण को लेकर सियासत गरमा गई है। एक तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गाधी ने इसके रेनोवेशन को लेकर मोदी सरकार को घेरे में लिया है, वहीं दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा कि मैं उद्धाटन कार्यक्रम में था और मेरे हिसाब से जलियांवाला बाग रेनोवेशन बहुत बढ़िया है।
दरअसल राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता. मैं एक शहीद का बेटा हूं- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूंगा. हम इस अभद्र क्रूरता के खिलाफ हैं।’
ड्रोन से लगातार आ रहे हैं हथियार-कैप्टन अमरिंदर सिंह
वहीं मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह कहा कि जिस तरह से ड्रोन से हथियार आ रहे हैं वह काफी चिंता की बात है। हथियार ड्रोन से आ रहे हैं और यह घटना लगातार हो रही है। जो हथियार नहीं पकड़े गए हैं उनका कहीं-न-कहीं बड़ी जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।
‘पाकिस्तान की बड़ी साजिश..किसान आंदोलन हो सकता है निशाना’
अमरिंदर सिंह ने कहा कि जो बम हम बरामद नहीं कर पाए उनके पीछे पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश की तैयारी है। वो किसान आंदोलन भी हो सकता है और कुछ भी। उनकी मंशा पता लगाने की हम कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी बोली-कांग्रेस परिवार ने स्वतंत्रता सैनानियों को छिपाया
जलियांवाला बाग़ विवाद पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा है कि कांग्रेस परिवार ने कई स्वतंत्रता सैनानियों को इतिहास के पन्नों में छिपा दिया था और अब जब वे सामने आ रहे तो इनको दिक़्क़त हो रही है। जहां तक इनके परिवार से जुड़े लोगों की शहादत है तो इन्होंने खूब सियासी लाभ उठाया है।