जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग ने शहर के कारोबारी ज्ञान चंद्र जायसवाल उर्फ बबलू को हिरासत में लिया

जमशेदपुर 25 जून संवाददाता: जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग ने शहर के नामी कारोबारी बिस्टुपुर कॉन्टैक्टर एरिया निवासी ज्ञान चंद्र जायसवल उर्फ बबलू जायसवाल को हिरासत में लिया है । उनसे जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग के कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि जीएसटी के मामले में घोटाला करने का उन्पर आरोप है ।इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। बीती रात हिरासत में लिया है। रामचंद्र जायसवाल उर्फ बबलू स्क्रैप के कारोबार से भी जुड़े होना बताया जाता है। अरबों रुपए की हेरा फेरी का मामला है। विभाग ने पहले पूछताछ के लिए बुलाया था।

Share this News...