लॉक डाउन का फायदा- बस स्टैंड के सामने की सडक़ की मरम्मत का काम शुरु


जमशेदपुर 14 दिनों के कड़े प्रतिबंधों के बीच मानगो बस स्टैंड के सामने से गुजरने वाली सडक़ के चौड़ीकरण एवं मरम्त का काम शुरु हो गया है। कल ही बस स्टैंड के सामने की सडक़ को जेसीबी की मशीनों से खोदने का काम शुरु हु। आज इस काम में और तेजी देखने को मिली। यहां कई जेसीबी मशीनें लगाई गयी हैं। बस स्टैंड के पास तक भुइंयाडीह से आने वाली सडक़ का चौड़ीकरण का काम पूरा हो गया है। मगर उसके बाद से काम रुका हुआ थआ। अब जबकि 14 दिनों के लिये पूरे प्रदेश में बसों का परिचालन रोका गया है तो उसी को देखते हुए बस स्टैंड के सामने की सडक़ को दुरुस्त किया जाना शुरु किया गया है। अभी कुछ समय पहले भुइयाडीह में सडक़ का चौड़ीकरण किया जा रहा था लेकिन अब काम को बस स्टैंड के सामने शिफ्ट कर दिया गया है। बस सेवा शुरु होने पर इस सडक़ की मरम्मत करना मुश्किल होगा। इसीलिये काम में काफी तेजी देखी जा रही है।

Share this News...