तेज गेंदबाज बुमराह की टीवी एंकर संजना से हो सकती है शादी,शादी की अफवाहों के बीच संजना गणेशन का जसप्रीत बुमराह के लिए ट्वीट हुआ वायरल

नई दिल्‍ली: इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे व अंतिम टेस्‍ट से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना नाम वापस लेकर कई लोगों को अचंभित कर दिया था। उत्‍सुक फैंस ने गूगल पर बुमराह के नाम वापस लेने का कारण जानना चाहा, जिसमें सामने आया कि भारतीय तेज गेंदबाज जल्‍द ही स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन को अपना हमसफर बनाने वाले हैं।
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन के बारे में खबर है कि यह जोड़ी 14-15 मार्च को गोवा में निजी समारोह में शादी करेगी, लेकिन अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐसी खबर है कि यह जोड़ी पूरे समारोह को निजी रखना चाहती है और करीब 20 मेहमान समारोह में शामिल होने के लिए गोवा जाएंगे। भले ही पूरे मामले की आधिकारिक घोषणा होने में कुछ समय लगे, लेकिन फैंस ने इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देना शुरू भी कर दिया है।

संजना गणेशन का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस साल 10 जनवरी को संजना ने ट्वीट किया था, ‘जसप्रीत बुमराह के मैदान पर मूड और मेरा रोजाना मूड बदलना बिलकुल मिलता-जुलता है।’ संजना ने तब जसप्रीत बुमराह के टेस्‍ट मैच से फोटो लेकर शेयर किए थे।
बीसीसीआई सूत्र ने पुष्टि की है कि बुमराह की शादी करने की योजना है। सूत्र ने न्‍यूज एजेंसी से कहा, ‘बुमराह ने बीसीसीआई को जानकारी दी है कि वह शादी करने की योजना बना रहे हैं और बड़े समारोह की तैयारी के कारण छुट्टी ले रहे हैं।’ बता दें कि बोर्ड ने अब तक पुष्टि नहीं की है कि तेज गेंदबाज ने शादी के लिए ब्रेक लिया है। जहां तक संजना की बात है कि वह पिछले कुछ सालों से बतौर स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर काम कर रही हैं। उन्‍होंने भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के कई मैचों का कवरेज किया है।
टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गोवा में टीवी एंकर संजना गणेशन से शादी कर सकते हैं। इसका कार्यक्रम 14 और 15 मार्च को हो सकता है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जसप्रीत और संजना दोनों ही इस शादी को लेकर चुप हैं। पर सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी तेजी से खबरें फैल रही हैं।
गोवा में शादी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह
27 साल के बुमराह गोवा में शादी करेंगे। बुमराह इसके लिए अपनी मां और बहन के साथ पहले मुंबई जाएंगे। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कोरोना की वजह से प्रतिबंधों को देखते हुए बुमराह के परिवार के कुछ लोग ही इसमें शामिल होंगे। टीम इंडिया के सदस्य भी इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज और प्रतिबंधों के चलते शादी में शामिल नहीं होंगे।
पिछले साल से संजना के साथ लिंक-अप की बात
बुमराह और टीवी एंकर संजना गणेशन की लिंक-अप की कहानी पिछले साल शुरू हुई थी। संजना पिछले साल IPL के एक फैन शो का भी हिस्सा थीं। संजना ने कई मौके पर बुमराह का इंटरव्यू भी लिया था।
अहमदाबाद में हुआ जसप्रीत बुमराह का जन्म
बुमराह का जन्म और पालन-पोषण अहमदाबाद में हुआ। पिता के निधन के बाद मां ने ही बुमराह और उनकी बहन की देखभाल की। बुमराह की मां निर्माण पब्लिक स्कूल की वाइस-प्रिंसिपल भी रहीं। यहीं से बुमराह ने पढ़ाई की और किशोर त्रिवेदी के देखरेख में क्रिकेट करियर की शुरुआत की।
बीटेक कर चुकी हैं टीवी एंकर संजना गणेशन
संजना ने 2012 में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया। ग्रेजुएशन के बाद संजना ने एक साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। वे 2014 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। संजना ने एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन में भी हिस्सा लिया था।
इस शो में काम करने के बाद संजना ने फैसला किया कि वह एक स्पोर्ट्स एंकर के रूप में अपना करियर बनाना चाहती हैं। संजना IPL के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के फैन शो का हिस्सा रहीं थीं।।

Share this News...