Jamshedpur,10 Sept: मानगो दाईगुट्टू हरिजन बस्ती के संतोष यादव की भैंस 11000 बोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से मर गई। संतोष यादव ने बताया कल ही 70000 रु में नई भैंस खरीद कर लाया था। प्रत्येक दिन दाईगुट्टू के लोग अपनी भैंस को चराने और नहलाने के लिए पुराना पुरुलिया रोड होते हुए कपाली नाले की ओरे जाते हैं ।करीम सिटी कॉलेज के आगे 11000 वोल्ट का तार टूट कर गिर गया था जिसकी चपेट में भैंस मर गयी। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से बात करते हुए मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा सरकारी प्रक्रिया के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा। संतोष यादव की रोजी-रोटी ही भैंस के दूध बेचने से चलती है ।विकास सिंह ने कहा मुआवजा में अगर बात नहीं बनी तो कल 11:00 बजे कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। घटनास्थल के पास एक परिवार अपनी कार से जा रहा था जो ईश्वर कृपा से बच गया । विकास सिंह ने कहा कि मानगों में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है ।एक बार तार लग जाने के बाद मरम्मतीकरण और उसके रखरखाव का कार्य नहीं किया जाता है ।इस मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह ,काशी प्रजापति ,संतोष यादव, अमन यादव, शिव कुमार यादव, रोहन यादव, विनोद यादव ,राजेश यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।