Jamshedpur,1 Feb: भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा शर्मा काली ने आज संसद में पेश आम बजट 2022-23 को आधारभूत संरचना को मजबूत करने वाला दूरदर्शी बजट बताया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया यह आधुनिक भारत का बजट है जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार देगा। उन्होनें कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। सरकार का जोर डिजिटल इंडिया की ओर है जो सकारात्मक है। उन्होंने कहा इस बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है। यह बजट मोदी सरकार द्वारा रखी गई आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करेगा।