बजट में युवाओं पर सरकार मेजबान, पढ़ने के लिए अब 10 लाख तक लोन

बजट में युवाओं के लिए चांदी, वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
– पहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक हर महीने 300 रुपये अतिरिक्त पीएफ देगी सरकार.
– अनसिक्योरड एजुकेशन लोन 10 लाख तक देशी संस्थानों में पढ़ने के लिए मिलेगा.
– युवाओं को स्किल ट्रेनिग दी जाएगी. 30 लाख युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी.
– इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया.
– केंद्र सरकार 4.1 करोड़ युवाओं को रोज़गार के लिए पांच योजनाएं लाएगी. आने वाले 5 साल में दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार.
– अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को सरकार इंटर्नशिप प्रदान कराएगी. एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

निर्मला सीतारमण का बजट भाषण में बड़ा ऐलान
निर्मला सीतारमण ने कहा, इस बजट में सभी के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए 9 प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करने की परिकल्पना की गई है.
– कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
– रोजगार और कौशल
– समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
– विनिर्माण और सेवाएँ
– शहरी विकास
– ऊर्जा सुरक्षा
– बुनियादी ढांचा
– नवाचार, अनुसंधान और विकास
– अगली पीढ़ी के सुधार

Share this News...