बीएसएनएल का स्थापना दिवस- जानिये क्या कहा मुख्य महाप्रबंधक ने

जमशेदपुर, 4 अक्टूबर (रिपोर्टर) : बीएसएनएल अपना 22 वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर बीएसएनएल के झारखंड सर्कल सीजीएमटी केके सिंह की अध्यक्षता में एक सम्मेलन का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया, जिसमें जीएम जमशेदपुर जीएम संजीव वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी समेत बीएसएनएल के चैनल पार्टनर मौजूद रहे. इस दौरान बीएसएनएल के समक्ष चुनौती, समस्याएं तथा बिजीनेस को कैसे बढ़ाया जाय, चर्चा की गयी. इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी व चैनल पार्टनर को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.
एफटीटीएच, 5 जी नेटवर्क से भी बेहतर
बाद में पत्रकार सम्मेलन में मुख्य महाप्रबंधक झारखंड सर्किल केके सिंह ने कहा कि एफटीटीएच को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न टीआईपी/क्लस्टर भागीदारों के साथ बेहतर कार्य हो रहा है. इसके परिणामस्वरूप व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि एफटीटीएच, 5 जी नेटवर्क से भी बेहतर है. बताया कि अभी भी टेलेकम्युनिकेशन कंपनियों के बीच बीएसएनएल का एफटीटीएच के क्षेत्र में 30 प्रतिशत कब्जा है. सारे कनेक्सन कोरोना संक्रमण के दौरान लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि हम बदलाव के लिये तैयार हैं। हमने अपने चैनल पार्टनरों के जरिये अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी संस्था होने के कारण हमें कई तरह के प्रोटोकाल का पालन करना होता है जिस कारण कई बार परेशानियां भी आती हैँ। लेकिन हम उन सारे हालात के बीच बेहतर करने के लिये संकल्पित हैं। बीएसएनएस कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सरकारी संस्था के लोग जल्दी बदलाव के लिये तैयार नहीं होते। जब सब बदल जाता है तो हम बदलते हैं। हमें बदलाव के लिये तैयार रहना होगा।

झारखंड मे है 35 हजार एफटीटीएच कनेक्शन
केके सिंह ने बताया कि झारखंड में अभी 35 हजार एफटीटीएच कनेक्शन है, जिसमें 17 हजार जमशेदपुर में है. ग्राहक सेवाओं की देखभाल के लिए तकनीकी विशेषज्ञता की चौबीसों घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करना है. कदमा में नेटवर्क ऑपरेशन के लिए वन नेटवर्क कमांड सेंटर (सीसीएनओ) चालू है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर सर्किल काफी अच्छा काम कर रहा है. रांची अभी भी जमशेदपुर से पीछे है, लेकिन दोनो जिलों में प्रतियोगिता शुरु हो गया है. वहीं जमशेदपुर के महाप्रबंधक संजीव वर्मा ने कहा कि जमशेदपुर मे एफटीटीएच का एक लाख कनेक्शन करने का लक्ष्य है. बीएसएनल का सेवा 1 अक्टूबर से सभी छुट्टियों सहित 24&7 चालू है.

Share this News...