जमशेदपुर, 18 नवंबर (रिपोर्टर) : बीएसएनएल जमशेदपुर द्वारा पहले डाटा ऑफिस वाइ-फाइ रिटेल सर्विस का उद्घाटन शुक्रवार को किया जायेगा. पूर्वी जोन के पहले कार्यालय का उद्घाटन हितकू पंचायत के खुकराडीह गांव में नयी दिल्ली से बोर्ड के सीएफए विवेक बंजल द्वारा किया जायेगा. इस अवसर पर जमशेदपुर के महाप्रबंधक संजीव वर्मा उपस्थित रहेंगे.