Jamshedpur,23 June: आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 11 में छापामारी कर आदित्यपुर निवासी मोहम्मद फिरोज उर्फ हंगरू को 45 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया जिसकी कीमत हजारों में बताई जाती है ।थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रोड पर खड़ा होकर ब्राउन शुगर बेचां जा रहा है । ₹100 में प्रति पुड़िया के हिसाब से यह धंधा चलता था।